
हाथरस 10 दिसंबर । हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर के पास दो दिन पहले जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। बुधवार को मृतक के स्वजन ने पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक की पहचान 45 वर्षीय निरंजन मांझी पुत्र हरिहर मांझी के रूप में हुई है, जो ओडिशा के नयागढ़ जिले के बडगरोडा गांव का निवासी था। निरंजन माझी जम्मू में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में शटरिंग का काम करता था और काम के सिलसिले में वह ओडिशा से जम्मू जा रहा था। ट्रेन के राजपुर गांव के पास पहुंचने के दौरान वह किसी कारणवश चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बुधवार को मृतक के भाई व अन्य परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।















