
हाथरस 14 दिसंबर । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14 एवं 16 दिसम्बर 2025 को मथुरा, हाथरस तथा आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे का प्रकोप दिखाई देने की संभावना है। इसको लेकर किसानों एवं पशुपालकों के लिए आवश्यक सलाह जारी की गई है। किसानों से अपील की गई है कि वे रबी की खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई कर खेतों में उचित नमी बनाए रखें, जिससे फसलों को कोहरे व ठंड से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। वहीं पशुपालकों को सलाह दी गई है कि वे अपने पशुओं को रात्रि के समय खुले स्थान पर न बांधें। पशु बाड़ों की खिड़कियों पर रात के समय जूट के परदे डालें तथा दिन में धूप निकलने पर परदे हटा दें। इसके साथ ही पशुओं के नीचे झुल या बिछावन अवश्य डालें, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। यह जानकारी डॉ. बलबीर सिंह, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस द्वारा दी गई। उन्होंने किसानों एवं पशुपालकों से मौसम को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।










