
सादाबाद 04 अक्टूबर । तहसील क्षेत्र से गुजरने वाले मथुरा-एटा मार्ग पर सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला मेवा गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। श्रीराम हॉस्पिटल के सामने दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सीएचसी सहपऊ से प्राथमिक उपचार के बाद हाथरस रेफर किया गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई। बांदा जनपद के महोकर गांव निवासी सूरज पुत्र भोले और रवि पुत्र सुरेश अपनी बहन की ससुराल गांव सुल्तानपुर जा रहे थे। जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वे बाइक से श्रीराम हॉस्पिटल के पास पहुंचे। इसी दौरान मथुरा से लौट रहे धीरज पुत्र प्रमोद सिंह और जयवीर सिंह पुत्र सूरज, निवासी मरगांव, निधौली कला, एटा, अपनी बाइक पर थे। श्रीराम हॉस्पिटल के सामने दोनों बाइकें बुरी तरह से टकरा गईं। इस हादसे में उक्त चारों के साथ-साथ सुल्तानपुर निवासी लाखन सिंह पुत्र मंगल सिंह भी घायल हो गए।











