Hamara Hathras

11/10/2024 10:40 pm

Latest News

सादाबाद 04 अक्टूबर । अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं द्वारा आयोजित मेहंदी, रंगोली, वेस्ट मेटेरियल, थाल सजाओ, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम में समाज की वयोवृद्ध महिला का सम्मान के साथ कॉलेज की मेधावी छात्राओं का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल एवं कालेज प्रबंधन समिति कमेटी के युगल किशोर अग्रवाल,बालकिशन गोयल,राजकुमार बंसल, अनुपम जिंदल,अजय बंसल आदि के द्वारा दीप प्रचलित करके किया गया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा गणेश वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मां सरस्वती की वंदना करते हुए तेरी वीना की बन जाऊ तान पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गान, नृत्य गीत प्रस्तुत करने की उपरांत बाल श्रम में फंसे बच्चों को निकालने के लिए जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं द्वारा नाटक करके दिखाया गया। उसके उपरांत गरवा डांडिया का आयोजन, नारी सशक्तिकरण, महाराजा अग्रसेन की जीवनी को लेकर गीत प्रस्तुत किया गया, जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया और जल बचाने की मुहिम बताई। हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। नवरात्र को लेकर माता रानी पर सुंदर जीत का प्रस्तुतीकरण छात्राओं द्वारा किया गया। शिव महिमा बखान की। छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य गीत प्रस्तुत करते हुए घाघरा नृत्य का कार्यक्रम दिखाते हुए मथुरा वृंदावन की तर्ज पर होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को प्रबंध समिति द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किया गया। थाल सजाओ प्रतियोगिता में आफरीन प्रथम, डोली द्वितीय, फिजा तीसरे स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में राखी प्रथम, शैली द्वितीय तथा राधिका तीसरे स्थान पर रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अन्वेषा बंसल प्रथम, तनिष्का बंसल द्वितीय, आकांक्षा गौतम तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में अजमा प्रथम, साक्षी बंसल द्वितीय तथा चंचल तीसरे स्थान पर रही। बेस्ट मटेरियल में मोहिनी बधौतिया प्रथम, रश्मि अग्रवाल द्वितीय तथा खुशबू तीसरे स्थान पर रही। उसके अलावा विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही सभी छात्रों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अग्रवाल समाज की वयोवृद्ध महिला सम्मान के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश अग्रवाल की पत्नी का शॉल उड़ाकर, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, अग्रशक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष शिल्पी बंसल, पूर्व अध्यक्ष बालकिशन गोयल, पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, दिनेश चंद्र बंसल, अजय बंसल, देवकीनंदन अग्रवाल, सर्वेश जिंदल,राजकुमार बंसल,गिरिराज किशोर मित्तल, प्रिंस अग्रवाल, अनुपम जिंदल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, राजीव सिंघल एवं प्रयागराज से आए अतिथि अनिल बल्लभ एवं संजय वल्लभ के अलावा अग्रवाल सभा, महिला मंडल तथा प्रबंध समिति के कार्यकारी के सभी लोग प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page