
हाथरस 03 अक्टूबर । हाथरस नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का स्थापना दिवस और विजयादशमी उत्सव 5 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 3 बजे डीआरबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र से लगभग 500 स्वयंसेवक गणवेश में शामिल होंगे। हाथरस नगर कार्यवाह भानु ने बताया कि विजयादशमी के अवसर पर नगर में विशाल पथ संचलन भी निकाला जाएगा। पथ संचलन की शुरुआत डीआरबी इंटर कॉलेज से होगी और यह क्रमशः नई धर्मशाला, चावड़ गेट, नयागंज, मोती बाजार, नजिहाई बाजार, घंटाघर, बेनीगंज, रामलीला मैदान, कमला बाजार, गुड़िहाई बाजार, सादाबाद गेट होते हुए पुनः डीआरबी मैदान पर समाप्त होगा। इस आयोजन के माध्यम से नगरवासियों को उत्सव में शामिल होने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम को देखने का अवसर मिलेगा।











