
सादाबाद 01 नवंबर । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अपनी नौ वर्षों से लंबित मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी को ज्ञापन सौंपा। संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी आठ मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया है।ज्ञापन में लेखपाल संवर्ग के लिए प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, शैक्षणिक योग्यता व पदनाम परिवर्तन, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रितों की पेंशन विसंगति, स्टेशनरी भत्ता वृद्धि और वाहन भत्ता अनुमन्यता पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। संघ के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि तीन हजार से अधिक लेखपाल अपने गृह जनपद से सैकड़ों किलोमीटर दूर कार्यरत हैं। वर्ष 2018 में अंतर्मंडलीय स्थानांतरण आदेश के बावजूद अब तक सूची जारी नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 की पदोन्नति हेतु डीपीसी भी लंबित है। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो सादाबाद तहसील से प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।










