
हाथरस (मुरसान) 24 सितम्बर । क्षेत्र के गांव बेरीसला में एक कोल्ड स्टोरेज मालिक ने किसान के पैसे नहीं दिए और अपना कोल्ड स्टोरेज बेच दिया है। पैसे मांगने पर कोल्ड मालिक ने किसान के साथ मारपीट की है और उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर मुरसान कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नीतू निवासी गांव पचेहरा थाना नौहझील मथुरा का कहना है कि उसके पति कैलाशचंद शर्मा भारतीय सेना में सेवारत है और इस समय नक्सल क्षेत्र छत्तीसगढ़ में तैनात है। उनके पति ने आलू की फसल की और आलू खुदाई के बाद गांव वैरीसला मुरसान स्थित अपना एपो कोल्ड प्रा.लि में 21 मार्च 2022 को मूल्य 831264 रूपये के रखे थे। जिसमें से कोल्ड मालिक अभिषेक ने 128865 अदा कर दिया थे। शेष रकम 703099 रुपये बकाया रह गई थी। बकाया पैसे देने के लिए कोल्ड मालिक अभिषेक ने कुछ दिन बाद के लिए कहा था। लेकिन अभी तक पैसे नहीं दिये हैं। महिला का कहना है कि अभिषेक ने कोल्ड को बेच दिया है। पैसे मांगने पर वह जान से मारने और झूठे मुकदमे में फसा देने की धमकी देता है। आरोप है कि 6 जुलाई को उसके पति कोल्ड मालिक के पास पैसे लेने के लिए जा रहे थे तो अभिषेक कंचना फाटक के पास कहना हार में जाते हुए दिखा। जब उसे रोककर पैसे मांगे तो उसने रिवाल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी है। विरोध करने पर कोल्ड मालिक अभिषेक ने कैलाशचंद शर्मा को जमीन पर गिरा लिया और उनकी गर्दन पर पैर रख कर खड़ा हो गया। महिला का कहना है कि उस दौरान आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया था। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














