
हाथरस 27 जनवरी । निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष, गर्व एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के कार्यालय, नया मिल परिसर, हाथरस में किया गया, जिसमें संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्रीय पर्व में सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया। राष्ट्रगान के दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों एवं स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की शक्ति, हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि समाज और देश के हित में एकजुट होकर कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सदस्यों ने “मेक इन इंडिया” एवं “स्वच्छता अभियान” को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। सभी ने यह प्रतिज्ञा की कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय योगदान देंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई, जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरुण राघव, सह सचिव निश्कर्ष गर्ग, ध्रुव कोठीवाल, आशीष अग्रवाल, सतेंद्र मोहन, अवधेश कुमार बंटी, लोकेश सिंघल, विशाल सोनी, आलोक अग्रवाल, यश वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

















