
हाथरस 27 दिसंबर । बरेली से बांदीकुई के बीच नियमित रेल सेवा का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे की ओर से ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और शीघ्र ही संचालन की तिथि की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी। इस नई ट्रेन के शुरू होने से हाथरस जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बरेली, अलीगढ़, हाथरस जंक्शन के साथ-साथ सासनी, पोरा, जलेसर रोड सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इससे न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा होगी। खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस नई रेल सेवा का श्रेय हाथरस सांसद अनूप प्रधान के प्रयासों को दिया जा रहा है। सांसद अनूप प्रधान ने उत्तर मध्य रेलवे के समक्ष कुल 10 महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे थे, जिनमें क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार, नए ठहराव, नई ट्रेनों के संचालन तथा यात्री सुविधाओं में सुधार से जुड़े मुद्दे शामिल थे। इन्हीं प्रस्तावों में से एक प्रमुख प्रस्ताव बरेली–बांदीकुई रेल सेवा का भी था, जिसे रेलवे द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सांसद अनूप प्रधान ने कहा कि क्षेत्र की जनता की लंबे समय से मांग थी कि बरेली और बांदीकुई के बीच सीधी ट्रेन चलाई जाए। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलवे अधिकारियों से निरंतर संवाद किया गया, जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में हाथरस जनपद को और भी नई रेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नई ट्रेन सेवा को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और लोग इसे जनपद के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।













