
भोपाल/दिल्ली 13 दिसंबर । केंद्रीय गृह मंत्रालय से खुफिया संकेत मिलने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। यह अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था शुक्रवार देर रात से भोपाल और दिल्ली दोनों जगह लागू कर दी गई। भोपाल में उनके 74 बंगला क्षेत्र स्थित सरकारी आवास के आसपास पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग की है और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। आवास के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी सलीम खान ने बताया कि गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित है। जानकारी के अनुसार, यह सुरक्षा बढ़ाने का कदम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संभावित हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। बढ़ाए गए सुरक्षा अलर्ट के बीच शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में अपने भांजे-भांजियों और अन्य लोगों के साथ पौधे लगाए। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, “प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज पौधा रोपा। पौधरोपण जीवन रोपने जैसा है। आइये हम सब मिलकर पौधे लगाएँ और अपनी धरती को हरा-भरा व समृद्ध बनाएं।”














