
सादाबाद 17 अक्टूबर । आबकारी टीम और परिवर्तन दल ने अवैध शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान दीपावली त्योहार के मद्देनजर चलाया गया, जिसमें आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरोस टोल प्लाजा सहित विभिन्न स्थानों पर जांच की गई। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी हाथरस के आदेश पर, जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई। आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान (क्षेत्र 3 हाथरस, अतिरिक्त प्रभार क्षेत्र 2 सादाबाद) के नेतृत्व में टीम ने सादाबाद राया बस स्टैंड, सादाबाद प्रथम, कंचन नगला और नगला सीस्ता की देशी व कम्पोजिट मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान लोगों को अवैध मदिरा से सावधान रहने के प्रति जागरूक किया गया। आबकारी अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित दुकानों से ही शराब खरीदें, ताकि अवैध या जहरीली शराब के सेवन से होने वाली किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। टीम ने अंग्रेजी और देसी शराब के स्टॉक की भी जांच की, ताकि नकली या मिलावटी शराब की बिक्री को रोका जा सके। आगामी त्योहारों के मद्देनजर बरोस टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई। आबकारी टीम ने बताया कि दीपावली तक इस तरह की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।













