
हाथरस 07 नवम्बर । आज प्रभारी सीएमओ राजीव रॉय ने पोस्टमार्टम हाउस, डीटीओ कार्यालय एवं बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ड्यूटी पर डॉ उपेन्द्र सिहं कैरोन तथा फार्मासिस्ट उपस्थित मिले। उपस्थित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि सासनी समामई दुर्घटना में हुए तीनों शवों के पोस्टमार्टम कर दिए गए हैं। एक अन्य आए हुए शव का पोस्टमार्टम भी कर दिया गया है। यहां पर यह भी बताया गया कि पुलिस विभाग की ओर से जो भी शव पोस्टमार्टम के लिए आते हैं, वह अनपैक्ड होते हैं और उन पर कोई मुहर भी नहीं होती है। जिस पर सीएमओ ने पुलिस विभाग की ओर से इस व्यवस्था में सुधार किए जाने की बात कही। जिला क्षय रोग केन्द्र के निरीक्षण के दौरान डॉ विजय आनन्द, जिला क्षय रोग अधिकारी व अन्य स्टाफ मौजूद मिला। डा ऋतु गुप्ता, उप जिला क्षय रोग अधिकारी लम्बे समय से मेडिकल पर चल रही है। निरीक्षण के साथ-साथ ही कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारे पास सीबी नेट कार्टेज एवं ट्र्नॉट एमटीपी चिप की कमी है। जिसकी डिमांड पूर्व में भेज दी गई थी, लेकिन लगातार सम्पर्क करने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। सीएमओ ने तुरंत ही सीएमएसडी स्टोर एडी कार्यालय आगरा को ये सभी सामान की सप्लाई करने को कहा गया। जिला अस्पताल परिसर के पोषण पुनर्वास केन्द्र, सासनी समामई दुर्घटना में घायल मरीजों का हाल भी सीएमओ ने जाना। कक्ष में बैड पर कलर कोड के अनुसार चादरें नहीं थीं, जिस पर सीएमओ ने कलर कोड के अनुसार ही चादरें बिछाने को कहा।











