
हाथरस 29 सितम्बर । महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य कल हाथरस जनपद के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। जिले की प्रभारी मंत्री का कल प्रातः 10 बजे आगरा आवास से प्रस्थान होगा। इसके बाद 11:30 बजे वह हाथरस पहुंचेंगी, जहां पुलिस लाइन परिसर स्थित माधव प्रेक्षा गृह में आयोजित “महिला मिशन शक्ति 5.0” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे प्रभारी मंत्री भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के जिला कार्यालय में जनप्रतिनिधियों तथा संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी। इसके बाद 1:30 बजे निरीक्षण भवन हाथरस में उनका आगमन होगा। दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री विकास प्राथमिकताओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगी, जिसमें जनपद के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में वह प्रभारी मंत्री के रूप में जनपद की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगी।मंत्री शाम 5 बजे वापस आगरा के लिए प्रस्थान करेंगी।














