सादाबाद 02 अक्टूबर । कस्बे में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में बुधवार देर रात विशाल काली मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में काली के स्वरूपों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसकी निगरानी एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक ने की। सादाबाद का यह प्रख्यात काली मेला बुधवार रात धूमधाम से निकाला गया। जवाहर बाजार स्थित माता काली मंदिर में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष गुन्नू कौशिक और भाजपा नेता धर्मेंद्र गौतम ने मेले का शुभारंभकिया। मेले में 10 मंडलों के लगभग 40 काली स्वरूपों ने तलवारबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया। कई स्थानों पर नींबू और गोला काटने की प्रतियोगिताएं भी हुईं, जिसमें कई मंडलों और काली स्वरूपों ने पुरस्कार जीते। जवाहर बाजार स्थित निरंजन बाजार चौराहे पर काली स्वरूपों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रदर्शन करते हुए माता काली की सवारी और सभी मंडल हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां विश्राम के बाद शोभायात्रा फिर से शुरू हुई। यह शोभायात्रा आनंद नगर चौराहा, मोहल्ला खिलौने वाला, मोहल्ला इमलियां, मोहल्ला जायसवाल, कस्बा कोठी द्वार और निरंजन बाजार होते हुए काली मंदिर पर समाप्त हुई। रात आयोजित इस काली मेले में ब्रह्मा मंडल, महाकाली मंडल, कालका मंडल, दुर्गा मंडल, मां भवानी मंडल, केला देवी मंडल, चोडेरे देवी मंडल और भवानी मंडल सहित दस मंडलों ने भाग लिया। रामलीला समिति के अध्यक्ष मन्नू कौशिक, जयदेव चौधरी, अंकित उपाध्याय और अन्य पदाधिकारी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे रहे। मेले से पूर्व हवन यज्ञ में भाजपा नेता धर्मेंद्र गौतम ने भाग लिया। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम मनीष चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक और प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।