
हाथरस 12 दिसंबर । विकास खण्ड सादाबाद की ग्राम पंचायत नं. बनारसी में प्राथमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसका निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने किया। चौपाल में राजीव राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजेश कुमार कुरील, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पी.एन. यादव, जिला विकास अधिकारी, घ्रुव यादव, जिला पूर्ति अधिकारी, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रौबेशन विभाग, सहकारी एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण, ग्राम प्रधान श्री रमेश चन्द और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्राम चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने योजनाओं के कैम्प आयोजित किए गए, जिसमें लाभार्थियों का मौके पर पंजीकरण किया गया और उन्हें योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पंचायती राज विभाग, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण, फार्मर रजिस्ट्री, मनरेगा, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, समाज कल्याण, पंचायत सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग, ऑगनवाड़ी केन्द्र, और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़े कार्यों की प्रगति एवं लाभार्थियों को प्राप्त सुविधाओं की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान ग्राम में संपर्क मार्ग ठीक पाया गया, ग्राम विद्युतीकृत है और बिजली बिल राहत योजना के तहत लाभार्थियों को मौके पर लाभ दिलाया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में 190 पात्र गृहस्थियों के राशन कार्ड, 80 अन्त्योदय कार्डधारक और नए राशन कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुए। पंचायती राज विभाग के तहत पंचम और 15वें वित्त आयोग की धनराशि से पंचायत कार्यों, सामुदायिक शौचालय, कूड़ा गाड़ी मरम्मत, हैण्डपम्प मरम्मत, तालाब सफाई आदि कार्य कराए गए। मुख्यमंत्री आवास योजना में तीन लाभार्थियों का आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है। फार्मर रजिस्ट्री में 88 कृषकों के पंजीकरण पूरे हो चुके हैं। मनरेगा योजनाओं के तहत चक मार्ग निर्माण, मानव दिवस सृजन और वृक्षारोपण कार्य किया गया। प्राथमिक विद्यालय में 66 बच्चे पंजीकृत हैं, स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में आयुष्मान कार्ड बनवाए गए और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभार्थियों को दवाई उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा ऑगनवाड़ी केंद्र पर 30 बच्चों का पंजीकरण हुआ और गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण संबंधित सेवाएं प्रदान की गई। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 20 ग्रामवासियों के नाम पंजीकृत किए गए और उन्हें योजना का लाभ दिलाया गया। ग्राम चौपाल के आयोजन से संबंधित सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में किये गए कार्यों और लाभार्थियों के लाभ को सुनिश्चित किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने आगे कार्यवाही को निरंतर प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए।















