सादाबाद 04 अगस्त । तहसील में किसानों के लिए खतौनी में नाम संशोधन और अंश संशोधन का सिंगल विंडो कैंप शुरू हुआ है। यह कैंप 4 से 18 सितंबर तक चलेगा। इससे पहले किसान यूनियनों ने इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। एसडीएम मनीष चौधरी ने किसानों से अपील की है कि वे इस कैंप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें।
इससे खतौनी में हुई त्रुटियों को सुधारने में मदद मिलेगी। तहसीलदार हेमंत चौधरी ने बताया कि किसान पहले कर्मचारियों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी ले सकते हैं। सभी जरूरी अभिलेख जमा करने पर खतौनी संशोधन का काम पूरा कर दिया जाएगा। इससे किसानों को बार-बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कैंप में किसानों की अच्छी भागीदारी देखी जा रही है। हालांकि कुछ किसान इस व्यवस्था की निरंतरता को लेकर आशंकित भी हैं। उनका कहना है कि अधिकतर सरकारी योजनाएं शुरुआत के दिनों में ठीक चलती है लेकिन बाद में अपनी कछुआ चाल से चलने लगती है। एसडीएम एवं तहसीलदार ने कार्य तो अच्छा शुरू कराया है लेकिन यह कहां तक सफल होता है यह देखने वाली बात होगी।