हाथरस 22 मई । सामाजिक संस्था स्वापो के बैनर तले पूर्व परामर्शदात्री समिति के सदस्य कपिल अग्रवाल, दिनेश सरदाना एवं सौरभ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर की डीआरएम वीणा सिन्हा को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाथरस, मथुरा और कासगंज क्षेत्र की आम जनता, व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा हेतु सात प्रमुख मांगें रखते हुए रेलवे प्रशासन से शीघ्र समाधान की अपील की गई।
ज्ञापन में यह रखीं मांगे
- दोपहर 3 बजे मथुरा जंक्शन से हाथरस सिटी हेतु ट्रेन संचालित की जाए। मथुरा से सुबह 11:35 के बाद से शाम 5:45 तक कोई दैनिक ट्रेन नहीं है। इसी प्रकार हाथरस सिटी से दोपहर 12:20 के बाद शाम 6:55 तक मथुरा के लिए कोई गाड़ी नहीं है। इस शून्यता को भरने हेतु दोपहर 3 बजे बरेली से चलकर हाथरस सिटी होते हुए मथुरा तक ट्रेन चलाने की मांग की गई।
- सीनियर सिटीजन व दिव्यांग यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म 1 से 2 तक लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा दी जाए।
- टनकपुर-मथुरा ट्रेन को दैनिक किया जाए। फिलहाल यह गाड़ी कुछ विशेष दिनों में ही चलती है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा होती है।
- हाथरस होकर झांसी होते हुए मुंबई के लिए ट्रेन चलाई जाए। बरेली-मथुरा-हाथरस-झांसी-मुंबई के लिए एक सीधी ट्रेन क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और यात्री सुविधा के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
- मथुरा-कानपुर के बीच एक दैनिक गाड़ी चलाई जाए। यह रूट व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, जिससे रेलवे को भी पार्सल से अच्छा राजस्व प्राप्त हो सकेगा।
- हाथरस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पंखे व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
- हाथरस जंक्शन से मेंडू के बीच का लंबित डेढ़ किलोमीटर रेलवे ट्रैक जोड़ा जाए, ताकि रेल संपर्क और सुगम हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, मनोज अग्रवाल (राया वाले), रघुनंदन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विष्णु मोहन वार्ष्णेय, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, उपमहामंत्री लव तायल, दक्ष अरोड़ा, संरक्षक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, श्री किशन अरोड़ा, अशोक अग्रवाल (गोरई वाले), अजय कुलश्रेष्ठ (विधि संरक्षक), प्रेमप्रकाश पागल गुरु (धार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी), विनोद मित्तल, नितिन वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, डॉ. अमित साहनी, आयोग दीपक, मनोज बूटियां, पंकज अग्रवाल (हींगवाले), श्रीमान वार्ष्णेय, नितिन अग्रवाल (नमकीन वाले), मुकेश सिंघल (हुंडीवाले), मोहित गर्ग, विकास अरोड़ा, गौरव बंसल, दीपक गुप्ता (कोयला वाले), भगवत स्वरूप गर्ग, कपिल अग्रवाल (चूना वाले), आलोक गुप्ता, विजय कृष्ण गर्ग, मनीष मित्तल, पीयूष गुरहा, गौरव वर्मा (मेडिकल), नवीन अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल (शिकतरावाले), मनीष गोयल (सर्राफ), विकास बंसल, निशांत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट किया कि ये मांगे लंबे समय से उठाई जा रही हैं और जनता की आवश्यकताओं से जुड़ी हुई हैं, जिन पर शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए।