
हाथरस 22 नवंबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई लाखों रुपये की चोरी से सनसनी फैल गई है। वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी निवासी आदित्य शर्मा शहर के एक निजी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं, तथा उनके भाई आलोक शर्मा दूसरे राज्य में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। दोनों के घरों को बदमाशों ने निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। घटना के समय आदित्य शर्मा और उनकी पत्नी साधना शर्मा घर से बाहर थे, जिसके चलते मकान पर ताला लगा हुआ था। दोपहर में बदमाश पीछे की ओर से पहुंचे और मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। अंदर आने के बाद चोरों ने पूरे मकान को खंगाल डाला और अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। दोनों मकानों के बीच अंदर से आने-जाने का भी एक दरवाजा मौजूद है। बदमाश पहले आदित्य शर्मा के घर में घुसे और यहां मंदिर में रखे रुपए भी चोरी कर लिए। इसके बाद चोर अंदर ही अंदर लगे दरवाजे से आलोक शर्मा के मकान में भी पहुंच गए और वहां से भी बड़ी मात्रा में जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना का खुलासा शुक्रवार शाम हुआ, जब आदित्य शर्मा स्कूल से घर लौटे। उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान पूरी तरह बिखरा था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। चोरी की जानकारी कॉलोनी के अन्य लोगों को शनिवार सुबह हुई, जिसके बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। वसुंधरा एन्क्लेव में शहर के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी निवास करते हैं, ऐसे में इस वारदात ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।








