
हाथरस 04 अक्टूबर । उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर (पुरुष) क्रिकेट प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल दिनांक 8 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को दिनांक 9 अक्टूबर को मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल में भाग लेने के लिए अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ भेजा जाएगा। प्रतियोगिता 13 से 19 अक्टूबर, 2025 तक आजमगढ़ में आयोजित होगी। इच्छुक खिलाड़ी समय पर उपस्थित होकर अपना प्रदर्शन दें, ताकि उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए चयन का अवसर मिल सके।














