हाथरस 04 अगस्त । त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसमें किशनगंज–अमृतसर, नई दिल्ली–हसनपुर रोड (बिहार) और बांद्रा–बढ़नी वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि—
🔹 किशनगंज-अमृतसर पूजा स्पेशल (05734/33)
यह ट्रेन 2 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलेगी। किशनगंज से हर बृहस्पतिवार सुबह 9:10 बजे चलेगी और अमृतसर अगले दिन रात 12:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में अमृतसर से हर शनिवार सुबह 4:25 बजे चलेगी और किशनगंज अगले दिन शाम 5:30 बजे पहुंचेगी।
🔹 नई दिल्ली-हसनपुर रोड पूजा स्पेशल (04098/97)
1 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन यह ट्रेन चलेगी। नई दिल्ली से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर हसनपुर रोड अगले दिन सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में हसनपुर रोड से दोपहर 3 बजे चलेगी और नई दिल्ली शाम 6:30 बजे पहुंचेगी।
🔹 बांद्रा-बढ़नी पूजा स्पेशल (09043/44)
इस ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। बांद्रा से हर रविवार रात 12:05 बजे रवाना होगी और बढ़नी सोमवार सुबह 8 बजे पहुंचेगी। वापसी में बढ़नी से सोमवार दोपहर 1:30 बजे चलेगी और बांद्रा टर्मिनस मंगलवार रात 11:50 बजे पहुंचेगी।
रेलवे ने बताया कि इन ट्रेनों में स्लीपर, एसी और जनरल कोच पर्याप्त संख्या में लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को त्योहारों पर किसी तरह की दिक्कत न हो।