
हाथरस 31 अक्टूबर । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को “सरदार @150 – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा सरदार पटेल की छवि पर माल्यार्पण एवं नमन कर किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और देश की अखंडता, सुरक्षा एवं एकजुटता के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दिलाया।
जिलाधिकारी ने शपथ के दौरान कहा कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा तथा अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की उस भावना के साथ ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता ने संभव बनाया। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा।”
श्री वत्स ने अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरदार पटेल केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि देश की एकता के शिल्पकार और सच्चे राष्ट्रनायक थे। उनके नैतिक साहस, प्रशासनिक कौशल और अदम्य इच्छाशक्ति ने भारत को अखंड स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का अध्ययन करें और आने वाली पीढ़ी को भी इससे प्रेरित करें, क्योंकि सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर लिया गया यह संकल्प केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि निरंतर देशहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करें, जिससे समाज का समग्र विकास संभव हो सके। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने किसान आंदोलनों से लेकर आज़ादी के उपरांत भारत के राजनीतिक एकीकरण तक देश की एकता और सम्मान को सर्वोपरि रखा। आज हम सभी का दायित्व है कि उनकी सोच और आदर्शों को जीवन में धारण कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, अधिवक्ता एवं कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने सरदार पटेल की जयंती पर उनके जीवन और योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सरदार पटेल के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी, कोषाधिकारी, सचिन उपाध्याय, नाजिर सदर सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।








