
सादाबाद 01 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग ढाई दर्जन कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। यह शिविर नगर मंडल अध्यक्ष अंकुश गौड़ के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिला अस्पताल की टीम, जिसमें डॉ. हरिश्चंद्र, विशाल भदौरिया, ऋचा, पवन कुमार और कृपाशंकर शामिल थे, तथा सादाबाद सीएचसी से डॉ. सुमित चौहान और डॉ. उमेश शर्मा ने रक्तदान प्रक्रिया में सहयोग किया। इस अवसर पर नगर मंडल महामंत्री चरन सिंह सागर ने अपने जन्मदिन पर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम, मंडल अध्यक्ष अंकुश गौड़, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. कमल उपाध्याय, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर उर्फ डब्बू, पूर्व सभासद जीतू गौतम, मंडल महामंत्री चरन सिंह सागर, ओमवीर सिंह प्रधान, लक्ष्मण सिंह प्रधान, राजकुमार प्रधान और पवन चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।














