
सासनी 30 अक्टूबर । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस से आईं कु. मीनू वार्ष्णेय एवं चित्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को महिलाओं एवं पुरुषों को भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त समान अधिकारों और स्वतंत्रता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता को साकार करने के लिए एक व्यापक नीति और जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में साइबर क्राइम से बचाव के बारे में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार जादौन ने छात्रों को महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ आधार नंबर, बैंक डिटेल या ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी साझा न करें। साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, जिसे केंद्र सरकार ने विशेष रूप से साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जारी किया है। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र निरंजन सहित शिक्षक अरुण कुमार कौशिक, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।











