
हाथरस 06 अक्टूबर । कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान, मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड, कोलकाता के तत्वावधान में स्थानीय हरि नेत्र चिकित्सालय, हाथरस में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया कि माह की प्रत्येक 6 तारीख को कल्याणं करोति संस्था, मथुरा के तत्वावधान में ऐसे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का चयन कर उनका निशुल्क ऑपरेशन मथुरा में कराया जाता है। आज आयोजित शिविर में कुल 152 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनका नेत्र परीक्षण वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया गया। परीक्षण के दौरान पाए गए 33 मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय, मथुरा भेजा गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद, हाथरस के पूर्व अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा शिविर में पहुंचे और मरीजों एवं उनके परिजनों से हालचाल जाना। उन्होंने नेत्र परीक्षण पूर्ण होने के बाद स्वयं मरीजों को मथुरा भेजने की व्यवस्था कराई। पूर्व अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यह अस्पताल पुनः अपने खोए हुए वर्चस्व को प्राप्त करेगा और प्रदेश में अपनी पहचान को और सशक्त करेगा। शिविर की सफलता में डॉ. अनुभव उपाध्याय, सुनील कुमार (कोऑर्डिनेटर), निशांत, और अंशु सिंह का सराहनीय योगदान रहा।











