
सासनी 04 दिसंबर । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और सुरक्षित मार्गदर्शन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक लाइट का सम्मान करना, हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, निर्धारित गति सीमा का पालन करना तथा पैदल यात्रियों और अन्य वाहन चालकों के प्रति जागरूक रहना प्रमुख सुरक्षा उपाय हैं। बच्चों, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए विशेष सावधानी बरतना भी जरूरी है। शिक्षक संजय कुमार ने छात्रों को समझाया कि सड़क और परिवहन आज हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं और प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में सड़क उपयोगकर्ता है। सुरक्षित रहने के लिए पैदल चलने वालों के लिए बने फुटपाथ पर चलना, दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए BIS मानक वाले हेलमेट पहनना, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, लैंड ड्राइविंग नियमों का पालन करना, तेज रफ्तार या गलत दिशा में वाहन न चलाना, शराब या नशे की स्थिति में वाहन न चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना आवश्यक है। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर रहना भी बताया गया। छात्रों को सड़क सुरक्षा पर जागरूक करने हेतु ऑडियो में एन्थम भी सुनाई गई। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, भारत सिंह, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, सतीश कुमार, शिवम कुशवाहा, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।














