अलीगढ़ 08 मई । मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। विदाई समारोह में विद्यार्थी अपने संस्मरणों को याद करके भावुक नजर आए।
डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी कमजोरियों को पहचान कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। यदि लक्ष्य के लिए संकल्प मजबूत है तो सफलता अवश्य मिलेगी। विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ जैन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विदाई एक औपचारिकता नहीं साथ बिताए पलों की यादों का एक पुल है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत, नृत्य और संगीत की प्रवाहित त्रिवेणी ने समां बांध दिया। हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गूंज से उत्साहवर्धन किया। विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। मंच पर रेम्प वॉक भी किया। स्टार ऑफ इंस्टीट्यूट हर्ष पचैरी को चुना गया। मिस्टर फेयरवेल का ताज यश प्रताप और मिस फेयरवेल का ताज अंजलि के सिर सजा। सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए गए। आभार व्यक्त प्रो. अनुराग शाक्या ने किया। आयोजन में डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. शालू अग्रवाल, डा. सुजीत महापात्रा, डा. अशोक उपाध्याय, डा. रोबिन वर्मा, डा. अरसलान, डा. अर्शी मलिक, डा. विपिन कुमार, डा. दीपिका बांदिल, डा. कुलसुम, रामानंद मिश्रा आदि थे। संचालन शाकुल व प्रिंस ने किया।