सादाबाद 22 दिसंबर। बदमाश लगातार बेलगाम होते जा रहे हैं। शनिवार की देर शाम कस्बे के मुख्य बाजार में मिठाई की दुकान बंद करते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकानदार पर फायर झोंक दिया। इससे बाजार में दहशत फैल गई और दुकानदार बाल बाल बच गया।
घटना को लेकर ताराचंद मिष्ठान भंडार के संचालक बंटी कुमार पुत्र अशोक कुमार ने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बंटी कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि वह शनिवार की रात अपनी दुकान के कर्मचारियों के साथ दुकान का ताला लगा रहे थे। जिस समय मुकेश कुमार पुत्र फूल सिंह दुकान का ताला लगा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और शटर की तरफ गोली चलाकर गाली देते हुए भाग निकले। इससे बाजार में दहशत फैल गई। घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राघव सहित अन्य पुलिस अधिकारी पूछताछ, जांच के लिए मौके पर पहुंचे। मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। रविवार को दिनभर घटना बाजार में चर्चा का विषय बनी रही। जिस तरह से बदमाशों ने मिठाई की दुकान के शटर पर फायर झोंक था उससे लगता है, उनका उद्देश्य दहशत फैलाना था। फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि बदमाश जल्द ही हिरासत में होंगे।