हाथरस 02 जुलाई । शहर के मोहल्ला मधुगड़ी निवासी सैफी कुरैशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल उनके परिजनों से मिलने पहुँचा और गहरा शोक प्रकट किया। प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में पहुँचे राम नारायण काके सहित अन्य नेताओं ने परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। मृतक के परिजनों के अनुसार, सैफी कुरैशी पेशे से टेंपो चालक था और हाथरस-इगलास मार्ग पर टेंपो चलाता था। घटना के दिन वह जुमे की नमाज पढ़ने के लिए इगलास कस्बा, जनपद अलीगढ़ स्थित एक मस्जिद गया था।
परिजनों का आरोप है कि मस्जिद में किसी बात को लेकर हुए शोर-शराबे के बाद सैफी कुरैशी को हिरासत में ले लिया गया। मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। ताओं ने परिजनों को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस घटना से अवगत कराया जाएगा और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही पार्टी द्वारा परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया प्रतिनिधिमंडल में राम नारायण काके के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी भजुद्दीन, पूर्व जिला महासचिव हाजी फजउल रहमान, जिला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हाजी नवाब हसन, पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद शाह, विधानसभा उपाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाह, जाकिर कुरैशी, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अकरम कुरैशी, राजा कौशिक, पिंटू दिवाकर, अखिल कुरैशी, सहवाग कुरैशी, आजाद कुरेशी आदि लोग मौजूद थे।