
हाथरस 22 अगस्त । सेक्सरिया सुशील देवी पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें अलीगढ़ स्थित नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (NSIC) ले जाया गया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों को रोबोटिक्स की एक विशेष कार्यशाला में भाग लेने का अवसर मिला, जहाँ उन्होंने आधुनिक तकनीक और औद्योगिक मशीनरी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस क्षेत्रीय भेट का मुख्य आकर्षण , लेजर कटिंग मशीन, CNC मशीन, रोबोटिक्स लैब्स, 3D प्रिंटिंग और 3D स्कैनिंग तकनिक सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की उन्नत मशीनरी एवं इलेक्ट्रिकल लैब्स रहा। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना और उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार के प्रति प्रेरित करना था। छात्रों ने न केवल इन मशीनों को देखा, बल्कि उनके कार्य सिद्धांत और औद्योगिक उपयोग को भी समझा। इस भ्रमण के आयोजन में जिन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित किया। इसको सफल बनाने में देवान्शु जेसवाल और विशाखा कजरिया का विशेष योगदान रहा! प्रधानाचार्य डॉ जी डी पाटिल और सचिव श्री गौरांग सेकेसरिया के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था! अनुभवात्मक शिक्षा के इस सुनियोजित कार्यक्रम में एस एस डी की सारी कक्षाओके छात्रोने १० से अधिक उद्योगों, प्रतिष्ठानौ की भेट एवं निरीक्षण और अध्ययन किया। छात्रों ने इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक और रोमांचक बताया। उनका कहना था कि इस अनुभव ने न केवल उनके तकनीकी ज्ञान को बढ़ाया, बल्कि उन्हें भविष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी जानकारी भी प्राप्त की।