सादाबाद 22 मई । कस्बे के निकट हुए सड़क हादसे में 38 वर्षीय मुकेश कुशवाहा की मौत हो गई। मुकेश 14 मई की शाम 7:30 बजे सहपऊ से अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहे थे। सादाबाद-जलेसर मार्ग पर नगला केशरी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घायल मुकेश को स्थानीय लोगों और पुलिस ने पहले सीएचसी सादाबाद और फिर आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया। उसी रात उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने 17 मई को कोतवाली सहपऊ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने न तो बाइक के नंबर से पहचान का प्रयास किया और न ही टूटे मोबाइल की सिम से संपर्क करने की कोशिश की। बुधवार शाम को मोहल्ले के कुछ युवकों को सादाबाद में टूटी बाइक मिली। पूछताछ में पता चला कि यह दुर्घटना में शामिल वही बाइक थी। तब जाकर परिजनों को मुकेश की मृत्यु की जानकारी मिली। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है। लापरवाही के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।