
सासनी 10 अक्टूबर । कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पर्व करवा माता को समर्पित है और महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस अवसर पर महिलाएं भगवान गणेश की पूजा भी करती हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इससे आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। व्रत के समापन पर महिलाएं चंद्रमा को अर्ध्य देकर छलनी越 अपने पति के दर्शन करती हैं और उन्हें जल पिलाकर व्रत का पारण करती हैं। इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं की हर मनोकामना पूरी होने की मान्यता है।










