
हाथरस 22 दिसंबर । आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर आज शाम करीब पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के रुहेरी गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, एक स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 30 वर्षीय विशाल कौशिक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान सहपऊ कस्बे के मोहल्ला बजरिया निवासी विशाल कौशिक पुत्र विक्रम कौशिक के रूप में हुई है। विशाल अपनी बुआ के घर सासनी क्षेत्र के नगला ताल जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी जाम लग गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर यातायात सुचारु कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अविवाहित थे और पहले एक कंपनी में काम कर चुके थे, लेकिन वर्तमान में अपने घर पर ही काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस से युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा और रोड पर यातायात को सुचारु कराया। करीब 1 घंटे की कड़ी में मशक्क्त के बाद शव की शिनाख्त हो सकी। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में मातम छा गयाl परिवार के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई।













