अलीगढ़ 19 मई । मंगलायतन विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की प्रमुख परीक्षाएं सोमवार को विधिवत रूप से प्रारंभ हो गईं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं। निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली सुनिश्चित की जा सके इसके लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ देखने के बाद ही परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। परीक्षा के चलते विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने बताया कि सम सेमेस्टर की परीक्षा विभिन्न संकायों के डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही है। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र एवं समय सारणी और आवश्यक दिशा-निर्देश ईमेल तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराए गए थे। परीक्षाओं के संचालन में तकनीकी तथा प्रशासनिक प्रबंध पूरी तरह से चाक-चौबंद हैं। 10 जून को परीक्षाएं संपन्न होंगी। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है। परीक्षा समापन के साथ परिणाम भी यथाशीघ्र घोषित किया जाएगा। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का व्यवस्था की सराहना करते हुए कहना है कि परीक्षा केंद्र पर शांत वातावरण और उचित सुविधाओं के कारण उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। विश्वविद्यालय प्रांगण में अपने साथियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते नजर आए विद्यार्थियों में किसी ने प्रश्न पत्र को आसन बताया तो किसी ने कठिन। विद्यार्थियों की आंखों में दृढ़ निश्चय की चमक उनकी सफलता की इच्छाओं को दर्शा रही थी।