Hamara Hathras

14/09/2024 6:58 pm

Latest News

मथुरा 07 सितंबर । चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बना चुके के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, मथुरा तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के बीच नैदानिक अनुप्रयोग और स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी में पारस्परिक हित के लिए विगत दिवस एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अनुबंध के बाद अब दोनों संस्थान अत्याधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। ब्रज मण्डल के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के.डी. मेडिकल कॉलेज तथा प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्थान आईआईटी कानपुर के बीच यह अपनी तरह का पहला औपचारिक अनुबंध है। अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर प्रो. दीपू फिलिप, प्रभारी प्रोफेसर, स्टार्टअप इनक्यूबेशन एण्ड इनोवेशन सेण्टर, आईआईटी-कानपुर तथा के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने किए। इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष मनोचिकित्सा डॉ. गौरव सिंह, पीयूष मिश्रा, श्रेया संघवी मलिक, अर्जित भट्टाचार्जी, दीप्ती चुघ, विवेक कुमार, अर्पित पाहवा, रिया सिन्हा, वंशिका श्रीवास्तव, नीलेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर लगभग नौ साल से चिकित्सा अनुसंधान, नवाचार, स्वास्थ्य शिक्षा, शिक्षण तथा एआई की नैदानिक प्रक्रिया का कुशलता से नेतृत्व कर रहा है। आईआईटी कानपुर के साथ हुए अनुबंध के बाद के.डी. मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में और तेजी से विस्तार होगा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने आईआईटी कानपुर के साथ हुए एमओयू का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर नवीनतम चिकित्सा तकनीक का पहले से ही इस्तेमाल कर रहा है, अब इसमें और तेजी आएगी।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नई पीढ़ी को विशेषज्ञता प्रदान करने की दिशा में यह अनुबंध मील का पत्थर साबित होगा। हम अपने अनुभव और विशेषज्ञता से आईआईटी कानपुर में किए गए अभिनव शोध में मूल्य जोड़ने की उम्मीद करते हैं। यह सहयोग के.डी. मेडिकल कॉलेज के पारिस्थितिकी तंत्र के अंदर और बाहर के लोगों को शिक्षण तथा अनुसंधान के अवसर प्रदान करेगा।

के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने आईआईटी कानपुर के साथ हुए अनुबंध पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे भावी चिकित्सकों को अनुसंधान के अधिकाधिक मौके मिलेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि हम स्वास्थ्य में एआई और अन्य उभरते नवाचारों जैसे क्षेत्रों में उपयोगी सहयोग की अपेक्षा करते हैं जो देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देगा।

डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य के सभी पहलुओं के कार्यान्वयन से अब स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आ रहा है तथा आईआईटी कानपुर के साथ हुए अनुबंध से इस प्रयास में और तेजी आएगी। डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति में तकनीक का समावेश समाज और मरीज दोनों के लिए हितकर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर शैक्षणिक तथा अनुसंधान संसाधनों का बड़ा भंडार है। के.डी. मेडिकल कॉलेज के साथ हुए आईआईटी कानपुर के अनुबंध से चिकित्सकों को चिकित्सा के साथ ही अनुसंधान के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page