प्रयागराज 30 जून । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP बोर्ड) द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट एवं कंपार्टमेंट परीक्षा तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षाएं आगामी 19 जुलाई (शनिवार) को प्रदेश भर में दो पालियों में आयोजित की जाएंगी, जिनमें कुल 46,360 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट एवं कंपार्टमेंट परीक्षा प्रातः 8:30 से 11:45 बजे तक, जबकि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सुरक्षा और पारदर्शिता के कड़े इंतज़ाम
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, सक्रिय राउटर तथा डबल लॉक युक्त स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था अनिवार्य होगी। परीक्षाओं के संचालन में पारदर्शिता और नकल विहीन वातावरण सुनिश्चित करने के लिए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वारों पर अनावश्यक भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध
परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड होंगे
पंजीकृत परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र विद्यार्थियों को समय से उपलब्ध कराए जाएंगे।
11-12 जुलाई को प्रयोगात्मक परीक्षा
हाईस्कूल इंप्रूवमेंट एवं कंपार्टमेंट के अंतर्गत प्रोजेक्ट आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा तथा इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 11 व 12 जुलाई को निर्धारित की गई है। इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा जनपद मुख्यालय के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में होगी। विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं की OMR शीट 16 जुलाई तक क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करें।
उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण दोनों को मिलेगा अवसर
परीक्षा प्रणाली में लचीलापन बरतते हुए बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्र-छात्राओं ने मुख्य परीक्षा के किसी भी भाग में सफलता नहीं पाई है, वे संबंधित भाग में पुनः परीक्षा देने के पात्र होंगे।