हाथरस 28 सितंबर । आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हाथरस जिले की विभिन्न आलू मंडियों और कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य पुराने आलू को हानिकारक रसायन या एसिड से लाल रंग की मिट्टी रगड़कर नया दिखाने और उसे बिक्री/भंडारण में रखने पर प्रभावी रोकथाम करना था। इस अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य-2) श्री रणधीर सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज कुमार गुप्ता ने किया।
निरीक्षण के दौरान नवीन सब्ज़ी मंडी हाथरस, सब्ज़ी मंडी सिकंदराऊ, सब्ज़ी मंडी सादाबाद, भागीरथी, आर.एल. शर्मा, भगतराम रावलदास, श्री हरि, नेत्रावती, प्रद्युम्न, भवानी, डॉ. विद्यराम और उर्मिला सीमा कोल्ड स्टोरेज आदि का दौरा किया गया। सभी स्थानों पर रसायन से रंगे हुए आलू की बिक्री या भंडारण नहीं पाया गया। साथ ही विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए। इनमें वार्ष्णेय मिष्ठान भंडार, हाथरस से लड्डू मिठाई, अनिल शर्मा, सासनी से सरसों का तेल, शिव शक्ति मिष्ठान, इगलास रोड से मीठा खोया, शिव फूड प्रोडक्ट, चंदपा से सरसों का तेल, अग्रवाल किराना स्टोर से चंबल फ्रेश सोयाबीन तेल तथा तपोवन के गोदाम से एस.एस. मोनी सोडियम ग्लूटामेट शामिल हैं। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं और रिपोर्ट के प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, ओमकार कुशवाहा, डॉ. विकास, सुरेंद्र कुमार और करतार सिंह भी शामिल थे। खाद्य विभाग ने जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध या रसायन से रंगे आलू की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि जिले में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।