सबसे पहले बात स्वास्थ्य विभाग के वैकेंसी की. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग में कुल 2804 पदों पर नौकरियां निकली हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से ही शुरू हो गई है. अगर अभी तक आपने अप्लाई नहीं किया हो, तो कर दें क्योंकि इसकी आखिरी तारीख कल यानि 10 दिसंबर तक ही है. इसमें अलग अलग पद निकले हैं. योग्यता भी पदों के अनुसार है. जिसकी पूरी डिटेल्टस gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर चेक की जा सकती है. इन पदों पर 44900 से 208700 तक की सैलेरी मिलेगी.
बिहार में नौकरियां
बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से कुल 2619 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें भी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं हैं. खास बात यह है कि इनमें बीएएमएस (BAMS) बीएचएमएस (BHMS) और बीयूएमएस (BUMS) वालों के लिए भी मौके हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर तक चलेगी. इसकी डिटेल्टस www.shs.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इन पदों पर सैलेरी 32 हजार तक है.
आर्मी ऑर्डिनेंस में वैकेंसी
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉप् र्स में कुल 723 पदों पर नौकरियां निकली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से ही शुरू है, जो 22 दिसंबर तक चलेगी. इसमें निकली वैकेंसी के लिए 10वीं से लेकर इंजीनियरिंग और मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने वालों के लिए भी मौके हैं. इसकी डिटेल्स aocrecruitment.gov.in पर चेक की जा सकती है. इन पदों के लिए सैलेरी 18000-92300 निर्धारत है.
यूपीएसएसएससी में नौकरियां
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड यूपीएसएसएससी की ओर से कुल 661 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदन प्रकिया 26 दिसंबर से शुरू होगी. इन पदों पर आवेदन करने लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उनके पास यूपीएसएसएससी 2024 पीईटी परीक्षा का स्कोर कार्ड होना भी जरूरी है. इसकी डिटेल्स upsssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 29200-92300 तक की सैलेरी मिलेगी.
सुप्रीम कोर्ट में लगभग 107 पदों पर नौकरियां निकली हैं. इसके लिए आवेदन की शुरूआत 4 दिसंबर से हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदनकर्ता के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या एलएलबी पास होना चाहिए. इसकी डिटेल्स sci.gov.in पर देखी जा सकती है. सेलेक्ट होने वालों को 44900-67700 तक की सैलेरी मिलेगी.