
हाथरस 28 दिसंबर । डीआरबी कालेज के मैदान पर रविवार को प्रेसिडेंट इलेवन व सेक्रेटरी क्लब के मध्य एक मैंत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। जिसमें उत्साह और रोमांच देखने को मिला। प्रेसिडेंट इलेवन की टीम ने रोमांच मैच में दस रन से विजय श्री हासिल की। प्रेसिडेंट इलेवन व सेक्रेटरी क्लब के क्रिकेट मैच का उद्घाटन डीआरबी कालेज के प्रबंधक स्वतंत्र कुमार गुप्ता, पूर्व आईपीएस आदित्य वर्मा तथा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी अरुण जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोटरी क्लब हाथरस सिटी द्वारा कराये गए क्रिकेट मैच में प्रेसिडेंट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में मुकुल दीक्षित के 17 बॉल में 38 रन की सहायता से 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जवाब में उतरी सेक्रेटरी इलेवन की टीम के हैरी ने 38 रन तथा डॉ रघुकुल तिलक डूबे ने 33 रन बनाए और पूरी टीम 130 रन ही बना सकी और प्रेसिडेंट इलेवन ने 10 रन से ये मैच जीत लिया। प्रेसिडेंट टीम के धर्मेंद्र गौतम ने पांच विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। मैच में एम्पायरिंग भव्य शर्मा एवं सुनील चौबे द्वारा की गई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष दीपक गौड़, राहुल देव शर्मा,देवेंद्र शर्मा,राघवेंद्र गुप्ता, गौरव पचौरी, मनोज अग्रवाल, मनोज नरूला, हिमांशु गौड़, रूपेश गुप्ता, पंकज अग्रवाल ,कौशल कुमार, सुमित अग्रवाल, भीकेंद्र बाबू आदि उपस्थित थे।
टीसीएल पांच में कल होंगे दो मुकाबले
डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे टीचर्स क्रिकेट लीग संस्करण पांच के तहत कल दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मुकाबला हाथरस चाजर्स व हसायन हंटर के मध्य होगा। जबकि दूसरा मुकाबला सिकंदराराऊ सेंनसेशन व मुरसान वारियर्स के मध्य होगा।












