Hamara Hathras

Latest News

एडिलेड 23 अक्टूबर । ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। गुरुवार को एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ भारत का एडिलेड में 17 साल का विजयी अभियान थम गया। इससे पहले भारत ने 2008 के बाद से इस मैदान पर कोई मैच नहीं हारा था। 2019 के बाद पहली बार भारत एडिलेड में वनडे खेला। ऑस्ट्रेलिया की पारी में मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन और कोनोली ने 61 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए। भारत ने शुरुआत में शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में झटके खाए, कोहली लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। भारत की पारी में रोहित शर्मा ने 73 और श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई। अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए, जबकि हर्षित राणा और अर्शदीप ने नौवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े। अन्य योगदान में वाशिंगटन सुंदर 12, केएल राहुल 11, गिल 9 और नीतीश रेड्डी 8 रन रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने चार विकेट लिए और जेवियर बार्टलेट को तीन सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page