Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 26 मई । जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। कल मंगलवार 27 मई को एक भव्य “जॉब मेला 2025” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों नौकरियों के अवसर एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। यह आयोजन माया ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, मेंडू रोड, हाथरस में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, ITI और डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा अवसर है। खास बात यह है कि इसमें अनुभवी उम्मीदवारों के साथ-साथ फ्रेशर्स को भी नौकरियों के लिए मौके दिए जाएंगे। मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। आयोजकों का कहना है कि यह मेला जिले के युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। यह आयोजन एडको इण्डिया के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस मेले में 500 से अधिक नौकरियां मिलेंगी।

1 Comment

  • Sri ab kuchh nhi ho sakti h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page