हाथरस 24 मई । शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गाँव रुहेरी के लोगों को आखिरकार तीन दिन की मशक्कत के बाद बिजली राहत मिल सकी है। बीते दिनों आई तेज आंधी-तूफान ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई, जिसके चलते कई बिजली के खंभे टूट गए और तारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके कारण पूरा गाँव अंधेरे में डूब गया और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली बंद होने से सिर्फ अंधेरा नहीं छाया, बल्कि गाँव के हैंडपंप और मोटर भी ठप हो गए। परिणामस्वरूप ग्रामीणों को पीने के पानी तक के लिए जूझना पड़ा।
अंधेरा ही नहीं, प्यास और बीमारी भी साथ लाया अंधकार
बिजली बंद होने से केवल रोशनी ही नहीं गई, बल्कि गाँव के हैंडपंप और मोटर भी बंद पड़ गए, जिससे पानी का संकट गहरा गया। महिलाएं दूर-दराज से मटकों और बाल्टियों में पानी भरकर लाती रहीं, वहीं गर्मी से बेहाल बच्चों की सेहत पर असर पड़ना शुरू हो गया। गाँव में सरकारी हैंडपंपों की भारी कमी है, जिसके कारण कुछ गिने-चुने हैंडपंपों पर भीड़ और लंबी लाइनें लगी रहीं। इस स्थिति में कुछ लोग विद्युत जनरेटर किराए पर लेकर 250 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से पानी की टंकियों में पानी भरवाते रहे, जिससे जनरेटर मालिकों की काफी कमाई हुई।
बिजली विभाग की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीण
स्थानीय निवासी डा बबलू कुमार कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग को कई बार सूचना दी, लेकिन मरम्मत कार्य में लगातार देरी होती रही। इस दौरान भीषण गर्मी और जल संकट ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। ग्रामीण दीपक शर्मा ने आरोप लगाया कि जब उपभोक्ताओं ने बिजली घर पर फोन किया, तो वहाँ से फोन रिसीव नहीं किया गया। यहाँ तक कि जेई (जूनियर इंजीनियर) ने भी सरकारी नंबर बंद कर दिया। मजबूरन लोगों को बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
बिजली विभाग ने दी सफाई
बिजली विभाग का कहना है कि तूफान के कारण पूरे इलाके में व्यापक नुकसान हुआ और संसाधनों की सीमित उपलब्धता के चलते कार्य में देरी हुई। हालांकि, अब मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है और गाँव की आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
हर बार तूफान में गुल होती है बिजली, समाधान की माँग
ग्रामीण अनुज चौधरी ने हर बार आंधी-तूफान में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने पर गहरी चिंता जताई है और स्थायी समाधान की माँग की है। उनका कहना है कि विभाग को अब पुराने व जर्जर खंभों को बदलकर मजबूत व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि हर बार इस तरह की समस्याएं ना उठें।