हाथरस 13 मई । सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में हाथरस की छात्राओं ने भी अपनी मेहनत और प्रतिभा का परचम लहराया है। जिले की कई मेधावी छात्राओं ने 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। वहीं शहर के अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में बारहवीं की होनहार बेटियाँ कृष्णा अग्रवाल ने 97.4%, मोहिका वार्ष्णेय ने 95.4%, पलक सिंह ने 93.6%, दीक्षा गौतम ने 93.6%, धृति वर्मा ने 93.4% अंक प्राप्त कर न केवल अपने स्कूल का बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। परिवार और स्कूल प्रबंधन ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
वहीं हाई स्कूल (10वीं) की प्रतिभाशाली छात्राओं में भाविका वत्स ने 97.8%, शुभी आध्या गौर ने 97.4%, संस्कृति कुलश्रेष्ठ ने 97.2%, कशिश वार्ष्णेय ने 97%, तनिष्का उपाध्याय ने 96.8% अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया। इन छात्राओं ने यह साबित किया है कि लगन और परिश्रम के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। ये परिणाम बेटियों की बढ़ती शिक्षा और सशक्तिकरण का प्रतीक हैं। बेटियों की इस उपलब्धि से अभिभावकों की आंखें खुशी से नम हो गईं। विद्यालय प्रबंधन ने भी इन छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की है। वहीं जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।