
हाथरस 31 दिसंबर । नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्यामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली और थाना हाथरस गेट, महिला थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। जांच के दौरान एसपी ने शहर के अलीगढ़ रोड, गांधी तिराहा, फैक्ट्री एरिया और मंडी समिति सहित अन्य मुख्य बाजारों का भ्रमण कर आमजन और दुकानदारों से संवाद किया। उन्होंने दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया। शीतलहर को देखते हुए एसपी ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में लोग सार्वजनिक स्थलों पर जुटते हैं, इसलिए प्रमुख स्थानों और बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मुख्य मार्गों पर पुलिस निगरानी कर रही है। उन्होंने क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहन जांच की जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों और एंटी रोमियो टीम की निरंतर पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या समस्या की सूचना तुरंत दें। उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने (Drink & Drive) और स्टंटबाजी से बचने, डीजे और लाउडस्पीकर का प्रयोग सुप्रीम कोर्ट एवं शासन की गाइडलाइन के अनुसार करने, और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी सलाह दी। डीएम ने यह स्पष्ट किया कि असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने में नागरिकों का सहयोग अनिवार्य है। किसी भी संदिग्ध या असामान्य गतिविधि की स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस कर्मी या डायल 112 पर तुरंत सूचना दी जाए।



















