
हाथरस 11 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, डॉग स्क्वॉयड टीम व पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड, आगरा रोड, मौहल्ला लाला का नगला, मधुगढी, डीआरवी तिराहा और बस अड्डे के आसपास संदिग्ध वस्तुओं/व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने पैदल गश्त कर आमजन से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। डॉग स्क्वॉयड टीम द्वारा छोड़े गए बैग, पार्सल और संदिग्ध सामान की बारिकी से जांच की गई। मौके पर नागरिकों से बातचीत कर उन्हें निर्देश दिए गए कि किसी भी संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने, डायल 112 या पुलिस हेल्पलाइन पर दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में कानून और शान्ति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी असामाजिक या उपद्रवी तत्व को शान्ति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारा बनाए रखें। पुलिस बल पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है, तथा हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।










