Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 12 दिसंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देशानुसार, विद्युत कार्पोरेशन विभाग द्वारा बकाया विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत जिले में कई स्थानों पर ओटीएस (एकमुश्त समाधान) शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विद्युत उपखंड चतुर्थ, नगला वीर सहाय जरेरा के उपकेन्द्र के कर्मचारियों द्वारा पुरदिलनगर मार्ग स्थित गांव बपंडई में ओटीएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कर योजना का लाभ प्राप्त किया। विद्युत उपखंड अधिकारी शुभम सिंह ने उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत का अवसर है। बिजली बिल राहत योजना 2025-26 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ दो हजार रुपए पंजीकरण शुल्क जमा कर लिया जा सकता है। योजना के तहत घरेलू दो किलोवाट तक और वाणिज्यिक एक किलोवाट भार वाले वे उपभोक्ता पात्र हैं, जिन्होंने 31 मार्च 2025 के बाद अपने बिल का भुगतान नहीं किया। पात्र उपभोक्ताओं को लेट पेमेंट सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट और मूलधन पर पहली बार 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता 750 रुपए और 500 रुपए की आसान और ब्याज-मुक्त किस्तों में बिल जमा कर सकते हैं। बिजली चोरी से संबंधित मामलों में भी 50 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान है। पंजीकरण और भुगतान उपभोक्ता UPPCL की वेबसाइट, विभागीय कार्यालय, यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप, विद्युत सखी, मीटर रीडर या जनसेवा केंद्र के माध्यम से कर सकते हैं। इस योजना से उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बोझ कम होगा, उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी और बिल में बचत होगी। शिविर में जे.ई. विद्युत अजय शर्मा, अंकित, देवदत्त, विष्णु मोहन और योगेश उपाध्याय सहित कई विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page