हाथरस 21 जनवरी । आचार्य श्री नमोस्तु सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 22 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 7:30 बजे हाथरस नगर में धूमधाम से बैंड-बाजों के साथ होगा। यह जानकारी श्री जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने दी। अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने बताया कि गुरुदेव के भव्य स्वागत के लिए सदर विधायक अंजुला सिंह माहोर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री का मंगल विहार आज राया से मुरसान के लिए हुआ, जिसमें गुरुदेव ने लगभग 16 किलोमीटर पदयात्रा की। गुरुदेव की पदयात्रा की गति अत्यंत तेज और अनुकरणीय है। मुरसान से गुरुदेव 14 किलोमीटर पैदल विहार कर सीधे हाथरस नगर में प्रवेश करेंगे। अध्यक्ष ने जैन समाज के सभी महिला-पुरुषों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरुदेव की आगवानी कर आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार का प्रवास पहले निर्धारित हलवाई खाना स्थित जैन संत भवन के स्थान पर अब डिब्बा गली स्थित लोहिया स्थानक में होगा तथा वहीं आहारचर्या संपन्न होगी। गुरुवार को नगर प्रवेश के उपरांत गुरुदेव सर्वप्रथम हलवाई खाना स्थित छोटे व बड़े मंदिर, चैत्यालय बजरिया, हनुमान गली, होते हुए नयागंज स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से लोहिया स्थानक पहुंचेंगे। इसी दिन प्रातः 11 बजे लोहिया स्थानक में गुरुदेव के प्रवचन भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष उमाशंकर जैन, राकेश जैन, विजय जैन लोहिया, अनिल जैन गुड्डू, अमित जैन, संजीव जैन भूरा, विवेक जैन, विजय कुमार जैन, पंकज जैन, आशीष जैन मोनू, कपिल जैन, सुधीर जैन, संदीप जैन ज्वेलर्स, गगन जैन, कमलेश जैन लाल वाले, राहुल वाले, जिनेंद्र जैन सिम्पल, धीरज जैन रिंकू, पंकज जैन मोबाइल, जितेंद्र जैन रेडीमेड, संजीव जैन लुहाडिया, सौरभ जैन रानू सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।


















