
हाथरस 26 दिसंबर । तुलसी दिवस पर वार्ष्णेय महिला वेलफेयर संस्था की ओर से धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तुलसी मैया के समक्ष विधिवत दीप प्रज्वलन किया गया तथा भक्ति भाव से ओतप्रोत कीर्तन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने तुलसी मैया की पूजा-अर्चना कर समाज में शुद्धता, पर्यावरण संरक्षण एवं आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। कीर्तन के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि तुलसी दिवस का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के अंत में सभी के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। इस आयोजन में संस्था के सदस्यों के साथ स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता रही और सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर जिला सचिव वंदना वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष रिचा वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय, नगर सचिव रेशू वार्ष्णेय, नगर कोषाध्यक्ष रचना गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष शिल्पी वार्ष्णेय, सह सचिव शीतल वार्ष्णेय, उप कोषाध्यक्ष तीन वार्ष्णेय , सलाहकार पूजा वार्ष्णेय, पल्लवी, रेनू ,किरण, प्रभा, आशा, शिखा, राधा ,सुधा,प्रीति,तृप्ति,राधा,पूजा,गीता,गुड्डी,रीना आदि ने अपना सहयोग दिया।















