
हाथरस 25 जनवरी । आज हेल्थ प्रीमियर लीग 2026 के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों मैच रोमांचक और दर्शनीय रहे। पहले मैच में सीएमओ ऑफिस और महो पैंथर्स की टीमों के बीच मुकाबला आखिरी बॉल तक जारी रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएमओ 11 ने आकाश शर्मा की 48 गेंदों में शानदार 71 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाए। महो पैंथर्स की ओर से सोनू उपाध्याय ने 4 ओवर में मात्र 5 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में महो पैंथर्स ने रवि (45 रन) और भारतेंद्र (19 रन) के योगदान से आखिरी बॉल पर 155 रन बनाकर 1 विकेट से जीत हासिल की। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सोनू उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल में सादाबाद CHC की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भाकर की 35 गेंदों में 98 रन और ओपी चौधरी की 39 गेंदों में 68 रन की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिकंदराराव लायंस की टीम 15 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। सादाबाद की ओर से बॉबी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
आयोजन समिति के डॉ. केके शर्मा ने जानकारी दी कि 26 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें महो पैंथर्स और सीएचसी सादाबाद की टीमें भिड़ेंगी। मैदान पर आयोजन समिति के सदस्य आकाश, मुकेश, विश्वदीप, भरत, अनीश, सचिन उपाध्याय, विजय चौधरी, किशन, मनीष, रजत, सुनील, अमर सहित अन्य प्रमुख आयोजक उपस्थित रहे।













