सासनी 11 जनवरी । मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से वर्तमान में ड्राफ्ट मतदाता सूची का विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पोलिंग बूथों पर बीएलओ ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहे। मतदाताओं ने अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम देखा और संशोधन के लिए फार्म आठ व नए वोट के लिए फार्म फार्म छह भरकर जमा कराए। एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाया गया। आइडी कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना अब बेहद आसान है। इसे घर बैठे कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते हैं।
10-15 दिनों में डॉउनलोड की जा सकेगी डिजिटल वोटर आईडी
फार्म छह भरते समय मोबाइल नंबर दर्ज करने पर, मतदाता सूची में नाम जुड़ते ही लगभग 10 से 15 दिनों में डिजिटल वोटर आइडी डाउनलोड की जा सकती है, जबकि प्रिंटेड कार्ड डाक से आने में समय लग सकता है। डिजीटल वोटर कार्ड को जब चाहें, जितनी बार चाहें घर बैठे डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर लिस्ट एवं वोटर आइडी में किसी भी प्रकार की त्रुटि को आनलाइन फार्म आठ के माध्यम से घर बैठे ठीक कराया जा सकता है।




















