
हाथरस 25 दिसंबर । भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल की ओर से प्रमुख समाजसेवी पंडित राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी को “अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें पीत वस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक रामहरि चाहर, योग गुरु अनिल कूलवाल, प्रांतीय मठ मंदिर प्रमुख नरेंद्र चौधरी, लोकसभा प्रभारी पंडित हरेंद्र शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश माहेश्वरी सहित ओमप्रकाश वर्मा, देवकीनंदन वर्मा, बंटू भाई, शैलेंद्र शर्मा, बॉबी गुरु, सुनील अग्रवाल, डॉ. श्यामवीर सिंह, बबलू चौधरी, कुलदीप, सचिन, पीयूष, योगेश, आशु चौधरी, पीपी सिंह, अनिल वार्ष्णेय (सामग्री वाले), मोहित वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय सहपऊवाले सहित अनेक व्यापारी, समाजसेवी एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर आगंतुक अतिथियों का जलपान एवं मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।















